Mumbai Indians : IPL शुरू होने से पहले ही लगा झटका, हार्दिक पांड्या पहले मैच से बाहर, पिछले साल कर बैठे थे ये गलती |

Mumbai Indians : IPL शुरू होने से पहले ही लगा झटका, हार्दिक पांड्या पहले मैच से बाहर, पिछले साल कर बैठे थे ये गलती

IPL शुरू होने से पहले ही लगा झटका, हार्दिक पांड्या पहले मैच से बाहर, Mumbai Indians : Pandya suspended for one match last season, Suryakumar to lead in first match

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 02:52 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 1:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हार्दिक पंड्या को धीमी ओवर गति उल्लंघन के कारण एक मैच के लिए निलंबित किया गया।
  • सूर्यकुमार यादव अब मुंबई इंडियंस के पहले मैच में कप्तानी करेंगे।
  • मुंबई इंडियंस ने पिछले सत्र में केवल 4 मैचों में जीत हासिल की और 10 हार का सामना किया।

मुंबई :  Mumbai Indians मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में टीम के धीमी ओवर गति उल्लघंन के लिए एक मैच के लिए निलंबित है, इससे वह मौजूदा चरण का पहला मैच नहीं खेल पायेंगे जिससे इस मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव उठायेंगे। मुंबई इंडियंस रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।

Read More : Good News for Farmers : किसानों को बड़ा तोहफा, बीज खरीदने के लिए इतना पैसा देगी सरकार, बजट में 3.05 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान

Mumbai Indians सूर्यकुमार राष्ट्रीय टी20 टीम के कप्तान हैं और उन्होंने टीम को घरेलू मैदान पर हाल में इंग्लैंड पर 4-1 से जीत दिलाई।हालांकि उनकी बल्लेबाजी फॉर्म इतनी प्रभावशाली नहीं रही और उन्होंने श्रृंखला के दौरान पांच मैच में सिर्फ 38 रन बनाए। पंड्या ने यहां मुंबई इंडियंस के सत्र पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘सूर्यकुमार भारतीय टीम की कप्तानी भी करते हैं। जब मैं नहीं होता हूं तो वह आदर्श विकल्प होते हैं। ’’

Read More : Pune Fire News: कर्मचारियों को दफ्तर ले जा रहा वाहन, देखते ही देखते बन गया आग का गोला, इतने लोगों की हो गई मौत 

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि बीसीसीआई ने पिछले सत्र में उनकी टीम के तीन बार ‘धीमी ओवरगति’ उल्लंघन के कारण पंड्या पर लगे एक मैच के प्रतिबंध के बारे में टीम को बता दिया है। मुंबई इंडियंस को 2024 में 10 हार का सामना करना पड़ा था जबकि वह सिर्फ चार जीत हासिल कर पाई और यह पंड्या का कप्तान के रूप में पहला साल था। पंड्या को रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया,  जिन्होंने टीम को पांच ट्रॉफी दिलाई हैं।

हार्दिक पंड्या क्यों निलंबित हुए हैं?

हार्दिक पंड्या को आईपीएल के पिछले सत्र में धीमी ओवर गति उल्लंघन के कारण एक मैच के लिए निलंबित किया गया है, जिसके कारण वह मुंबई इंडियंस के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

मुंबई इंडियंस का पहला मैच कौन खेलेगा?

मुंबई इंडियंस के पहले मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव उठाएंगे, क्योंकि हार्दिक पंड्या निलंबित हैं।

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी फॉर्म कैसी रही है?

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी फॉर्म पिछले कुछ समय से प्रभावशाली नहीं रही है, और इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई श्रृंखला में उन्होंने पांच मैचों में केवल 38 रन बनाए।

हार्दिक पंड्या को कप्तान क्यों बनाया गया था?

हार्दिक पंड्या को 2024 सत्र में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था, जब रोहित शर्मा ने कप्तानी छोड़ दी थी। पंड्या का कप्तानी में यह पहला साल था।

मुंबई इंडियंस के कोच ने इस निलंबन के बारे में क्या कहा?

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि बीसीसीआई ने पंड्या पर लगे निलंबन के बारे में टीम को सूचित किया था, जो धीमी ओवर गति उल्लंघन के कारण हुआ था।