बेंगलुरु, दो मार्च (भाषा) मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के टी20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 29 गेंद रहते सात विकेट से हरा दिया।
आरसीबी की टीम बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 131 रन ही बना सकी।
मुंबई इंडियंस ने यह लक्ष्य 15.1 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर हासिल कर लिया।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)