मुंबई मेटियर्स ने बेंगलुरु टॉरपीडोज को हराया

मुंबई मेटियर्स ने बेंगलुरु टॉरपीडोज को हराया

मुंबई मेटियर्स ने बेंगलुरु टॉरपीडोज को हराया
Modified Date: October 22, 2025 / 09:09 pm IST
Published Date: October 22, 2025 9:09 pm IST

हैदराबाद, 22 अक्टूबर (भाषा) मुंबई मेटियर्स ने बुधवार को प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) में बेंगलुरु टॉरपीडोज  को आसानी से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

मुंबई की टीम ने यहां गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में 15-13, 15-13, 18-20, 15-10 से जीत हासिल की।

लीग चरण में पहले स्थान पर रहने वाली मेटियर्स के सामने शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम की चुनौती होगी।

 ⁠

दूसरे स्थान पर रहने वाली बेंगलुरु टॉरपीडोज उसी दिन दूसरे सेमीफाइनल में अहमदाबाद डिफेंडर्स से भिड़ेगी, जिसका लीग चरण में तीसरा स्थान पक्का है।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में