मर्रे दूसरे दौर में हारकर विन्सटन सलेम ओपन से बाहर

मर्रे दूसरे दौर में हारकर विन्सटन सलेम ओपन से बाहर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: August 25, 2021 12:52 pm IST
मर्रे दूसरे दौर में हारकर विन्सटन सलेम ओपन से बाहर

विन्सटन सलेम (अमेरिका), 25 अगस्त (एपी) विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे अमेरिका के फ्रांसिस टिफोउ से सीधे सेटों में हारकर एटीपी विन्सटन सलेम टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं।

लंबे समय तक चोटों से जूझने वाले 34 वर्षीय मर्रे को दूसरे दौर के मैच में टिफोउ से 6-7 (4/7), 3-6 से हार झेलनी पड़ी। उन्होंने वाइल्ड कार्ड से इस टूर्नामेंट में प्रवेश किया था।

मर्रे अब यूएस ओपन में भाग लेने के लिये न्यूयॉर्क जाएंगे जहां उन्होंने अपने तीन ग्रैंडस्लैम खिताब में से पहला खिताब 2012 में जीता था।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)