अपने अंतिम विंबलडन में सिर्फ युगल मुकाबले खेलेंगे मरे

अपने अंतिम विंबलडन में सिर्फ युगल मुकाबले खेलेंगे मरे

अपने अंतिम विंबलडन में सिर्फ युगल मुकाबले खेलेंगे मरे
Modified Date: July 2, 2024 / 04:28 pm IST
Published Date: July 2, 2024 4:28 pm IST

लंदन, दो जुलाई (एपी) दो बार के विंबलडन टेनिस चैंपियन एंडी मरे ऑल इंग्लैड क्लब पर अंतिम बार उतरते हुए सिर्फ युगल मुकाबलों में खेलेंगे।

मरे की एक हफ्ते से कुछ अधिक समय पहले पीठ की सर्जरी हुई है और मंगलवार को उन्होंने एकल मुकाबलों से हटने का फैसला किया।

सैंतीस साल के मरे ने सेंटर कोर्ट पर टॉमस मैकेक के खिलाफ मुकाबले से कुछ घंटों पहले एकल वर्ग से हटने का फैसला किया।

 ⁠

मरे की प्रबंधन टीम ने एक बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, एक सप्ताह पहले ही अपने ऑपरेशन के बाद से उबरने की प्रक्रिया पर कड़ी मेहनत करने के बावजूद, एंडी ने इस साल एकल नहीं खेलने का बहुत कठिन निर्णय लिया है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, वह बेहद निराश हैं लेकिन उन्होंने पुष्टि की है कि वह जेमी के साथ युगल में खेलेंगे और विंबलडन में आखिरी बार प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्सुक हैं।’’

मरे की 22 जून को सर्जरी हुई थी। उन्होंने कहा है कि वह इस महीने के अंत में शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेना चाहते हैं।

एपी सुधीर

सुधीर

सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में