विंबलडन मिश्रित युगल में राडुकानु के साथ जोड़ी बनाएंगे मरे

विंबलडन मिश्रित युगल में राडुकानु के साथ जोड़ी बनाएंगे मरे

विंबलडन मिश्रित युगल में राडुकानु के साथ जोड़ी बनाएंगे मरे
Modified Date: July 3, 2024 / 05:12 pm IST
Published Date: July 3, 2024 5:12 pm IST

लंदन, तीन जुलाई (एपी) एंडी मरे और ऐमा राडुकानु विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में जोड़ी बनाकर खेलेंगे।

हाल में हुई सर्जरी के कारण मरे ने विंबलडन में अंतिम बार खेलते हुए पुरुष एकल में शिरकत नहीं करने का फैसला किया।

मरे पुरुष युगल अपने बड़े भाई जेमी के साथ जोड़ी बनाकर खेलेंगे।

 ⁠

वर्ष 2013 और 2016 में यहां एकल खिताब जीतने वाले 37 साल के मरे ने कहा है कि वह आखिरी बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

राडुकानु ने 2021 में अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था।

एपी सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में