मेरा लक्ष्य विश्व रैंकिंग में पहले शीर्ष-75 और फिर शीर्ष-50 में पहुंचना है: घोरपड़े

मेरा लक्ष्य विश्व रैंकिंग में पहले शीर्ष-75 और फिर शीर्ष-50 में पहुंचना है: घोरपड़े

मेरा लक्ष्य विश्व रैंकिंग में पहले शीर्ष-75 और फिर शीर्ष-50 में पहुंचना है: घोरपड़े
Modified Date: June 1, 2025 / 02:06 pm IST
Published Date: June 1, 2025 2:06 pm IST

अहमदाबाद, एक जून (भाषा) भारत की युवा महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी यशस्विनी घोरपड़े ने 2024 में सीनियर स्तर पर पदार्पण करते हुए इस खेल में तेजी से प्रगति की है और उसी वर्ष वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हो गयीं।

वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 84वें स्थान पर काबिज घोरपड़े अब पहले शीर्ष 75 और फिर शीर्ष 50 में पहुंचकर अगले वर्ष जापान में होने वाले एशियाई खेलों और 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में अपना स्थान पक्का करना चाहती है।

घोरपड़े ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘जब मैंने अंडर-15 में पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी, तब मैं आठवीं कक्षा में थी और फिर मैंने अंडर-19 राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती। पिछले साल मैंने घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया। मैं राष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रही। पिछले साल मैं विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में भी शामिल हुई।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा पहला लक्ष्य विश्व रैंकिंग में शीर्ष 75 में जगह बनाना और इसी साल भारत का नंबर एक खिलाड़ी बनना है। ये मेरे तात्कालिक लक्ष्य हैं। निश्चित तौर पर मेरा अगला लक्ष्य एशियाई खेल हैं। उसके बाद ओलंपिक हैं। इसलिए शीर्ष 75 में जगह बनाने के बाद अगला लक्ष्य शीर्ष 50 में आना और ओलंपिक में जगह बनाने के लिए अच्छी वरीयता हासिल करना है।’’

घोरपड़े ने कहा, ‘‘एशियाई खेलों के लिए एक मापदंड है जिसके अनुसार हमें सीधे क्वालीफाई करने के लिए अच्छी राष्ट्रीय रैंकिंग के साथ-साथ विश्व रैंकिंग भी बनाए रखनी होगी।’’

घोरपड़े महिला युगल में दीया चितले के साथ और मिश्रित युगल में हरमीत देसाई के साथ जोड़ी बनाती हैं।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में