नडाल इटालियन ओपन के दूसरे दौर में

नडाल इटालियन ओपन के दूसरे दौर में

नडाल इटालियन ओपन के दूसरे दौर में
Modified Date: May 9, 2024 / 10:37 pm IST
Published Date: May 9, 2024 10:37 pm IST

रोम, नौ मई (एपी) अपने पसंदीदा टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन की तैयारी में लगे राफेल नडाल में गुरुवार को यहां पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

नडाल बेल्जियम के क्वालीफायर ज़िज़ौ बर्ग्स के खिलाफ मैच के शुरू में थके हुए नजर आए, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी लय हासिल कर दी। इस 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने आखिर में यह मैच 4-6, 6-3, 6-4 से जीता।

नडाल का यह इस साल का दसवां मैच था। कूल्हे की चोट के कारण वह 2023 में अधिकतर प्रतियोगिताओं में नहीं खेल पाए थे। उनके फ्रेंच ओपन में खेलने की उम्मीद है जहां उन्होंने 14 बार खिताब जीता है।

 ⁠

इटालियन ओपन में रिकॉर्ड 10 बार के चैंपियन नडाल के लिए फ्रेंच ओपन की तैयारी की दृष्टि से यह टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण है। फ्रेंच ओपन 26 मई से पेरिस में खेला जाएगा।

एपी

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में