कूल्हे की चोट के कारण मैड्रिड ओपन में नहीं खेलेंगे नडाल

कूल्हे की चोट के कारण मैड्रिड ओपन में नहीं खेलेंगे नडाल

कूल्हे की चोट के कारण मैड्रिड ओपन में नहीं खेलेंगे नडाल
Modified Date: April 20, 2023 / 03:57 pm IST
Published Date: April 20, 2023 3:57 pm IST

मैड्रिड, 20 अप्रैल (एपी) दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अभी कूल्हे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और इस कारण वह अगले सप्ताह मैड्रिड ओपन में भाग नहीं ले पाएंगे।

बाईस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्होंने जनवरी के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है। चोट के कारण वह इंडियन वेल्स, मियामी, मोंटे कार्लो और बार्सिलोना टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे।

मैड्रिड ओपन सोमवार से शुरू होगा जिसमें नडाल पांच बार के चैंपियन हैं।

 ⁠

नडाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर स्पेनिश में लिखा,‘‘ इसके (चोट) कारण मुझे छह से आठ सप्ताह तक बाहर रहना था लेकिन मैं पिछले 14 हफ्ते से बाहर हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमने चिकित्सकों की राय पर अमल किया लेकिन उन्होंने जैसे कहा था उस तरह से मैं चोट से नहीं उबर पाया और अब हम स्वयं को मुश्किल परिस्थितियों में पा रहे हैं।’’

छत्तीस वर्षीय नडाल ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि वह 28 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन में खेल पाएंगे या नहीं।

एपी पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में