मेलबर्न, 19 जनवरी (एपी) आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान चोटिल हुए रफेल नडाल को पूरी तरह उबरने में आठ से छह हफ्ते का समय लगेगा। उनके मैनेजर ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
नडाल के कूल्हे में चोट लगी है। 22 बार ग्रैंडस्लैम चैम्पियन का मेलबर्न में एक अस्पताल में गुरूवार को डॉक्टर की निगरानी में एमआरआई हुआ जिसमें उनका ‘हिप फ्लेक्सर’ चोटिल हुआ है।
वह मेलबर्न पार्क में दूसरे दौर में मैकेंजी मैकडोनल्ड से मिली सीधे सेट की हार के दौरान चोटिल हुए थे।
आस्ट्रेलियाई ओपन में वह गत चैम्पियन के तौर पर उतरे थे और उन्हें शीर्ष वरीयता मिली थी। अब 36 साल का यह खिलाड़ी आराम के लिये स्वदेश रवाना होगा।
एपी नमिता मोना
मोना