नागल और श्रीवल्ली चमके, हॉक्स को हराकर ईगल्स फाइनल के करीब

नागल और श्रीवल्ली चमके, हॉक्स को हराकर ईगल्स फाइनल के करीब

नागल और श्रीवल्ली चमके, हॉक्स को हराकर ईगल्स फाइनल के करीब
Modified Date: December 19, 2025 / 06:20 pm IST
Published Date: December 19, 2025 6:20 pm IST

बेंगलुरु, 19 दिसंबर (भाषा) भारतीय स्टार सुमित नागल और श्रीवल्ली भामिदीपति के अहम योगदान से ईगल्स ने हॉक्स को हराकर वर्ल्ड टेनिस लीग (डब्ल्यूटीएल) फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।

लीग मैच में 22-12 की जीत से ईगल्स के कुल 65 अंक हो गए और हॉक्स के लीग मैच के आखिरी सेट के बाद 53 अंक रहे।

श्रीवल्ली के लिए दिन की एकमात्र निराशा मिश्रित युगल में मिली हार रही जिसमें उन्हें और गेल मोनफिल्स को युकी भांबरी और एलिना स्वितोलिना से 4-6 से पराजय मिली।

 ⁠

हॉक्स को दिन में और कोई सफलता नहीं मिली क्योंकि श्रीवल्ली ने डब्ल्यूटीएल में अपनी पहली उपस्थिति को यादगार बना दिया।

श्रीवल्ली ने महिला एकल में माया राजेश्वरन रेवती को 6-2 से आसानी से हराया।

इसके बाद 24 साल की दाएं हाथ की खिलाड़ी ने महिला युगल में पाउला बडोसा के साथ मिलकर माया और स्वितोलिना को 6-3 से मात दी।

नागल और दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव के बीच मैच शाम का मुख्य मैच होने की उम्मीद थी। लेकिन यह एकतरफा मुकाबला साबित हुआ। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कनाडाई खिलाड़ी गर्दन की चोट से जूझ रहा था।

शुरू से ही साफ था कि शापोवालोव अपनी सामान्य फॉर्म में नहीं थे, वह ठीक से दौड़ भी नहीं पा रहे थे।

जैसे ही नागल ने 3-0 की बढ़त बनाई, टूर्नामेंट अधिकारियों ने मोनफिल्स को शापोवालोव के लिए ‘हेल्पर’ के तौर पर आने की इजाजत दी। लेकिन इससे भी नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ा और नागल ने आसानी से 6-1 से जीत हासिल की।

फाइनल लीग मैच में फाल्कन्स का मुकाबला काइट्स से होगा। मैच से पहले फाल्कन्स के अनुभवी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को सम्मानित किया गया जिन्होंने हाल में शीर्ष स्तर के टेनिस से संन्यास लिया है।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में