नागल, बाडोसा के शानदार प्रदर्शन से ईगल्स ने डब्ल्यूटीएल में काइट्स को हराया

नागल, बाडोसा के शानदार प्रदर्शन से ईगल्स ने डब्ल्यूटीएल में काइट्स को हराया

नागल, बाडोसा के शानदार प्रदर्शन से ईगल्स ने डब्ल्यूटीएल में काइट्स को हराया
Modified Date: December 18, 2025 / 06:58 pm IST
Published Date: December 18, 2025 6:58 pm IST

बेंगलुरु, 18 दिसंबर (भाषा) सुमित नागल और पाउला बाडोसा के शानदार प्रदर्शन से ईगल्स ने बृहस्पतिवार को यहां काइट्स को हराकर विश्व टेनिस लीग (डब्ल्यूटीएल) में फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

नागल ने बेहद कड़े मुकाबले में दक्षिणेश्वर सुरेश को 40 मिनट में 7-6 से हराकर ईगल्स को विजयी शुरुआत दिलाई।

बाडोसा ने महिला एकल के एकतरफा मुकाबले में मार्टा कोस्त्युक को 6-1 से शिकस्त दी।

 ⁠

बाडोसा ने इसके बाद गेल मोनफिल्स के साथ मिलकर दक्षिणेश्वर और कोस्त्युक की जोड़ी को 6-3 से हराया।

पुरुष युगल में भी मोनफिल्स और नागल ने निक किर्गियोस और दक्षिणेश्वर को 6-3 से हराकर ईगल्स की 25-13 से जीत सुनिश्चित की।

ईगल्स ने कुल स्कोर के आधार पर 43-34 से जीत हासिल की क्योंकि पिछले मैच के अंकों को भी जोड़ा गया।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में