मोलकान को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन एकल मुख्य ड्रॉ में पहुंचे नागल

मोलकान को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन एकल मुख्य ड्रॉ में पहुंचे नागल

मोलकान को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन एकल मुख्य ड्रॉ में पहुंचे नागल
Modified Date: January 12, 2024 / 01:25 pm IST
Published Date: January 12, 2024 1:25 pm IST

मेलबर्न, 12 दिसंबर ( भाषा ) भारत के सुमित नागल स्लोवाकिया के एलेक्स मोलकान को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन के एकल मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए हैं ।

नागल ने दो घंटे तीन मिनट तक चले मैच में 6 . 4, 6 . 4 से जीत दर्ज की । उनके प्रतिद्वंद्वी ने दूसरे सेट के दसवें गेम में 30 . 40 पर डबलफाल्ट किया ।

नागल का सामना पहले दौर में दुनिया के 31वें नंबर के खिलाड़ी कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक से होगा ।

 ⁠

इस समय विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान पर काबिज नागल 2021 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में खेलेंगे । उन्हें 2021 में पहले दौर में लिथुआनिया के रिकार्डास बेरांकिस ने हराया था ।

नागल 2019 और 2020 में अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ में भी पहुंचे थे । उन्होंने 2019 अमेरिकी ओपन में रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट जीता था हालांकि वह मुकाबला हार गए थे । इसके बाद अगले साल वह दूसरे दौर तक पहुंचे थे जिसमें उन्हें डोमिनिक थिएम ने हराया जिन्होंने बाद में खिताब जीता ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में