नागल ने शीर्ष वरीय रामोस-विनोलास को हराकर ऑस्ट्रियाई चैलेंजर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
नागल ने शीर्ष वरीय रामोस-विनोलास को हराकर ऑस्ट्रियाई चैलेंजर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
तुलन (ऑस्ट्रिया) आठ सितंबर (भाषा) भारत के सुमित नागल ने शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रियाई चैलेंजर प्रतियोगिता में शीर्ष वरीय स्पेन के अल्बर्ट रामोस-विनोलास पर सीधे सेटों में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनायी।
हरियाणा के 26 साल के इस खिलाड़ी ने सेंटर कोर्ट पर दुनिया के 88 वें नंबर के रामोस-विनोलास पर 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की।
विश्व रैंकिंग में 189 वें स्थान पर काबिज नागल को फाइनल में पहुंचने के लिए जर्मनी के एच स्क्वायर और चौथी वरीयता प्राप्त इटली के एफ कोबोली के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा।
नागल और रामोस-विनोलास के बीच यह तीसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक मैच जीते थे।
नागल ने इससे पहले टूर्नामेंट में डेनियल मसूर और विटाली सच्को को हराया है।
भाषा आनन्द आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



