नागल टैम्पेरे ओपन के सेमीफाइनल हारे

नागल टैम्पेरे ओपन के सेमीफाइनल हारे

नागल टैम्पेरे ओपन के सेमीफाइनल हारे
Modified Date: July 26, 2025 / 08:25 pm IST
Published Date: July 26, 2025 8:25 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल शनिवार को टैम्पेरे ओपन के सेमीफाइनल में साशा गुएमार्ड वेनबर्ग से हारकर सत्र के अपने पहले चैलेंजर-स्तर के फाइनल से चूक गए।

रैंकिंग में 306वें स्थान पर काबिज नागल क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में अपने से 57 पायदान नीचे काबिज फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी वेनबर्ग से 5-7, 2-6 से हार गए।

नागल ने इस तरह 2025 के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की। वह इस महीने की शुरुआत में इटली में एक प्रतियोगिता के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

 ⁠

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में