नागल का सामना फ्रेंच ओपन के पहले दौर में खाचानोव से

नागल का सामना फ्रेंच ओपन के पहले दौर में खाचानोव से

नागल का सामना फ्रेंच ओपन के पहले दौर में खाचानोव से
Modified Date: May 24, 2024 / 01:46 pm IST
Published Date: May 24, 2024 1:46 pm IST

पेरिस, 24 मई ( भाषा ) भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल क सामना फ्रेंच ओपन के पहले दौर में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी रूस के कारेन खाचानोव से होगा ।

दुनिया के 94वें नंबर के खिलाड़ी नागल को मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला है । वह 2019 में प्रग्नेश गुणेश्वरन के बाद फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश पाने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बने ।

वह क्लेकोर्ट पर खेले जाने वाले इस ग्रैंडस्लैम से पहले हालांकि अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं । उन्हें मोंटे कार्लो मास्टर्स के तीसरे दौर में होल्गर रूने ने हराया । इसके बाद वह बोर्डो चैलेंजर और जिनीवा ओपन में भी पहले दौर में हार गए ।

 ⁠

वहीं खाचानोव ने फरवरी में कतर ओपन 250 जीता और इस सत्र में उनका रिकॉर्ड 21 . 7 का है ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में