नागल का सामना फ्रेंच ओपन के पहले दौर में खाचानोव से |

नागल का सामना फ्रेंच ओपन के पहले दौर में खाचानोव से

नागल का सामना फ्रेंच ओपन के पहले दौर में खाचानोव से

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 01:46 PM IST, Published Date : May 24, 2024/1:46 pm IST

पेरिस, 24 मई ( भाषा ) भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल क सामना फ्रेंच ओपन के पहले दौर में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी रूस के कारेन खाचानोव से होगा ।

दुनिया के 94वें नंबर के खिलाड़ी नागल को मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला है । वह 2019 में प्रग्नेश गुणेश्वरन के बाद फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश पाने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बने ।

वह क्लेकोर्ट पर खेले जाने वाले इस ग्रैंडस्लैम से पहले हालांकि अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं । उन्हें मोंटे कार्लो मास्टर्स के तीसरे दौर में होल्गर रूने ने हराया । इसके बाद वह बोर्डो चैलेंजर और जिनीवा ओपन में भी पहले दौर में हार गए ।

वहीं खाचानोव ने फरवरी में कतर ओपन 250 जीता और इस सत्र में उनका रिकॉर्ड 21 . 7 का है ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)