नागपुर के साइकिलिस्ट ने सिर्फ 13 दिन में 6000 किमी की स्वर्णिम चतुर्भुज यात्रा पूरी की
नागपुर के साइकिलिस्ट ने सिर्फ 13 दिन में 6000 किमी की स्वर्णिम चतुर्भुज यात्रा पूरी की
मुंबई, एक मार्च (भाषा) खराब सड़कों और अन्य चुनौतियों से उबरते हुए नागपुर के अमित समर्थ ने सफलतापूर्वक सिर्फ 13 दिन में 6000 किमी की स्वर्णिम चतुर्भुज की यात्रा पूरी की जो भारत के सभी मेट्रो शहरों को जोड़ती है। समर्थ का यह प्रदर्शन उन्हें रिकॉर्ड बुक में जगह दिला सकता है।
पूर्वी महाराष्ट्र के नागपुर के 43 साल के डॉक्टर समर्थ ने मुंबई के बाहरी हिस्से से 15 फरवरी को तड़के अपनी यात्रा की शुरुआत की और रविवार को इसी स्थान पर पहुंचकर यात्रा संपन्न की।
समर्थ ने इस यात्रा को 13 दिन, नौ घंटे और 50 मिनट में पूरा किया। उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पानुस के अक्टूबर 2020 में बनाए 14 दिन 23 घंटे और 52 मिनट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
अगर समर्थ के प्रदर्शन को स्वीकृति मिलती है तो वह सबसे कम समय में 6000 किमी की स्वर्णिम चतुर्भुज की यात्रा पूरी करने वाले साइकिलिस्ट बन जाएंगे।
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook



