नैपोली ने संपडोरिया को 4-0 से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की

नैपोली ने संपडोरिया को 4-0 से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की

नैपोली ने संपडोरिया को 4-0 से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: September 24, 2021 10:47 am IST

रोम, 24 सितंबर (एपी) विक्टर ओसिमहेन के दो गोल और हिर्विंग लोजैनो के शानदार प्रदर्शन से नैपोली ने संपडोरिया को 4-0 से करारी शिकस्त देकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

नैपोली ने आखिरी बार सेरी ए का खिताब डिएगो माराडोना की अगुवाई में 1987 और 1990 में जीता था लेकिन इस बार उसकी शुरुआत शानदार रही है। उसके पांच मैचों में 15 अंक हैं और वह मौजूदा चैंपियन इंटर मिलान और एसी मिलान से दो अंक आगे शीर्ष पर है।

नैपोली की जीत में लोजैनो ने अहम भूमिका निभायी। उन्होंने तीन गोल करने में मदद की। नैपोली की तरफ से ओसिमहेन ने 10वें और 50वें जबकि फेबियन रूइज ने 39वें और पियोत्र जिलेनिस्की ने 59वें मिनट में गोल दागे।

 ⁠

एक अन्य मैच में लैजियो ने सिरो इमोबाइल के इंजुरी टाइम में पेनल्टी पर किये गये गोल की मदद से टोरिनो को 1-1 से बराबरी पर रोका।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में