नेरेस के दो गोल से नेपोली ने इटालियन सुपर कप जीता

नेरेस के दो गोल से नेपोली ने इटालियन सुपर कप जीता

नेरेस के दो गोल से नेपोली ने इटालियन सुपर कप जीता
Modified Date: December 23, 2025 / 11:29 am IST
Published Date: December 23, 2025 11:29 am IST

रियाद, 23 दिसंबर (एपी) डेविड नेरेस ने दोनों हाफ में एक-एक गोल किया जिससे मौजूदा सीरी ए चैंपियन नेपोली ने सऊदी अरब में खेले गए फाइनल में बोलोग्ना को 2-0 से हराकर तीसरी बार इटालियन सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता।

नेरेस का 39वें मिनट में पहला गोल किया। उनका 25 मीटर की दूरी से बाएं पैर से लगाया गया शॉट दूर के कोने में जाकर लगा। उन्होंने बोलोग्ना के गोलकीपर फेडेरिको रावग्लिया को इसे बचाने का कोई मौका नहीं दिया।

उन्होंने मैच का एक घंटा पूरा होने के बाद अपना दूसरा गोल किया। नेरेस ने रावाग्लिया के एक ढीले पास का फायदा उठाया और जॉन लुकुमी से गेंद छीनकर गोलकीपर के ऊपर से उसे गोल में डाल दिया।

 ⁠

नेपोली ने इससे पहले 1990 और 2014 में सुपर कप जीता था।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में