नारायण प्रणव ने सुहल विश्व कप में एयर राइफल में कांस्य जीता

नारायण प्रणव ने सुहल विश्व कप में एयर राइफल में कांस्य जीता

नारायण प्रणव ने सुहल विश्व कप में एयर राइफल में कांस्य जीता
Modified Date: May 24, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: May 24, 2025 8:07 pm IST

सुहल (जर्मनी), 24 मई (भाषा) भारत के युवा निशानेबाज नारायण प्रणव ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में शनिवार को पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर भारत को पांचवां पदक दिलाया ।

खेलो इंडिया युवा खेलों के चैम्पियन ने फाइनल में 227 . 9 स्कोर किया । वह अमेरिका के ब्रेडेन पीसेन (250) और चीन के हुआंग लिवांलिन (250.3) से पीछे रहे ।

इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में उसने 632 . 1 स्कोर करके 77 खिलाड़ियों के बीच पहला स्थान हासिल किया था ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में