नारायण की शानदार फॉर्म जारी, केकेआर ने बनाये छह विकेट पर 235 रन

नारायण की शानदार फॉर्म जारी, केकेआर ने बनाये छह विकेट पर 235 रन

नारायण की शानदार फॉर्म जारी, केकेआर ने बनाये छह विकेट पर 235 रन
Modified Date: May 5, 2024 / 10:01 pm IST
Published Date: May 5, 2024 10:01 pm IST

लखनऊ, पांच मई (भाषा) फॉर्म में चल रहे सुनील नारायण ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना विस्फोटक प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को यहां 38 गेंद में 81 रन की पारी खेलकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मेजबान लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के खिलाफ छह विकेट पर 235 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की।

बल्ले से फिर अपनी काबिलियत का नमूना पेश करते हुए वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने अपनी पारी के दौरान सात छक्के और छह चौके जमाये।

नारायण को दो गेंद के अंतराल में कैच छूटने से दो बार जीवनदान मिला। इसके बाद उन्होंने पांच गेंद में पांच चौके जड़कर केकेआर की पारी की लय तय कर दी।

 ⁠

पहले उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी दो गेंद पर नवीन उल हक पर लगातार चौके जमाये। इसके बाद उन्होंने चौथे ओवर में मोहसिन खान की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़ दिये।

नारायण और फिल सॉल्ट (32 रन) ने दो बार की चैम्पियन टीम को उम्मीद के मुताबिक विस्फोटक शुरुआत करायी। दोनों ने मिलकर तेजी से 61 रन की साझेदारी बना ली। लेकिन नवीन उल हक ने सॉल्ट को पवेलियन भेजकर यह भागीदारी तोड़ दी।

मध्यम गति के गेंदबाज यश ठाकुर ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में रन गति पर लगाम कसते हुए सिर्फ दो रन दिये। इससे छह ओवर में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 70 रन था।

नारायण ने अपने चिर परिचित अंदाज में तेजी से रन जुटाना जारी रखा और 27 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया। मार्कस स्टोइनिस पर उन्होंने 11वें ओवर में तीन चौके जमाये।

लेकिन रवि बिश्नोई आखिरकार तीसरे प्रयास में नारायण की पारी समाप्त करने में सफल रहे जिनकी गेंदों पर पहले दो बार इस आल राउंडर के कैच छूटे थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाते हुए केकेआर के बल्लेबाजों पर लगाम लगायी।

नवीन उल हक ने आंद्रे रसेल (12 रन) को आउट किया। मोहसिन खान के लिए ‘कनकशन सब’ के रूप में उतरे युद्धवीर सिंह ने अगले ओवर में युवा अंगकृष रघुवंशी (32 रन) का विकेट लिया।

फिर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने रिंकू सिंह (16 रन) की पारी समाप्त की। वहीं ठाकुर ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (23 रन) को आउट किया।

लेकिन रमनदीप सिंह ने छह गेंद में नाबाद 25 रन जड़कर केकेआर को 230 रन के पार पहुंचा दिया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में