नरवाल ने विश्व रिकार्ड के साथ पैरा निशानेबाजी विश्व कप में दूसरा स्वर्ण जीता

नरवाल ने विश्व रिकार्ड के साथ पैरा निशानेबाजी विश्व कप में दूसरा स्वर्ण जीता

नरवाल ने विश्व रिकार्ड के साथ पैरा निशानेबाजी विश्व कप में दूसरा स्वर्ण जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: March 23, 2021 3:37 pm IST

अल-ऐन (यूएई) उभरते हुए पैरा निशानेबाज मनीष नरवाल ने 2021 पैरा निशानेबाजी विश्व कप में मंगलवार को यहां ‘पी4’ मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

भारत का यह दूसरा स्वर्ण पदक था। इससे पहले सिंहराज ने पुरूषों के पी1 10 मीटर पिस्टल एसएच1 में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

विश्व चैम्पियनशिप 2019 के कांस्य पदक विजेता 19 साल के नरवाल ने 229.1 अंक के साथ पीला तमगा हासिल किया। इस दौरान उन्होंने सर्बिया के रास्तको जोकिच (228.6) के रिकार्ड को अपने नाम किया।

 ⁠

इस स्पर्धा में ईरान के सारेह जवांमार्दी (223.4) दूसरे तथा सिंहराज 201.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में