राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप: वर्मा, परनीत क्वालिफिकेशन दौर में शीर्ष पर

राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप: वर्मा, परनीत क्वालिफिकेशन दौर में शीर्ष पर

राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप: वर्मा, परनीत क्वालिफिकेशन दौर में शीर्ष पर
Modified Date: December 16, 2024 / 09:18 pm IST
Published Date: December 16, 2024 9:18 pm IST

जमशेदपुर, 16 दिसंबर (भाषा) अनुभवी अभिषेक वर्मा और उभरती तीरंदाज परनीत कौर सोमवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के कंपाउंड वर्ग में क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहे।

पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाली 19 वर्षीय परनीत और महाराष्ट्र की मधुरा धमनगांवकर ने समान 707 का स्कोर बनाया। परनीत ने हालांकि 10 के अधिक स्कोर बनाए जिससे उन्हें शीर्ष रैंकिंग दी गई। रेलवे की जसवीर कौर 703 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

परनीत के शानदार प्रदर्शन से पंजाब महाराष्ट्र और रेलवे से आगे टीम क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहा।

 ⁠

विश्व कप में कई पदक जीतने वाले वर्मा 714 अंकों के साथ पुरुष कंपाउंड वर्ग में रैंकिंग राउंड में शीर्ष पर रहे। सेना के कुंदेरू वेंकटाद्रि और महाराष्ट्र के प्रथमेश फुगे ने क्रमशः 710 और 707 का स्कोर बना कर दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में