राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियनशिप 13 नवंबर से बेंगलुरु में
राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियनशिप 13 नवंबर से बेंगलुरु में
बेंगलुरु, 10 नवंबर (भाषा) भारत की पहली राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियनशिप 13 से 16 नवंबर तक बेंगलुरु के द स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित की जाएगी। आयोजकों ने सोमवार को यह घोषणा की।
कर्नाटक पिकलबॉल एसोसिएशन (केपीए) इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा, जिसमें भाग लेने के लिए 20 से अधिक राज्यों से 1,200 से अधिक आवेदन मिले हैं।
यह प्रतियोगिता पुरुष, महिला और मिश्रित प्रारूपों में अंडर-12 से लेकर 70 साल की उम्र से अधिक के विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी।
कर्नाटक पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हर्ष ने कहा, ‘‘पिकलबॉल ने दुनिया भर में काफी प्रगति की है और भारत सरकार द्वारा इस खेल को मान्यता दिए जाने से इसे एक नई पहचान और दिशा मिली है।’’
भाषा
पंत सुधीर
सुधीर

Facebook



