राष्ट्रीय निशानेबाजी : ओलंपियन रेइजा ढिल्लों को स्कीट में दो स्वर्ण

राष्ट्रीय निशानेबाजी : ओलंपियन रेइजा ढिल्लों को स्कीट में दो स्वर्ण

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 06:54 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 06:54 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) पेरिस ओलंपिक खेल चुकी रेइजा ढिल्लों ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में महिलाओं के सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में स्कीट में स्वर्ण पदक जीता ।

21 वर्ष की इस निशानेबाज ने महिलाओं के फाइनल में 56 स्कोर करके यशस्वी राठौड़ को हराया जिसने 55 अंक के साथ रजत पदक जीता ।ओलंपियन गनीमत सेखों को कांस्य पदक मिला ।

इससे पहले क्वालीफिकेशन में यशस्वी ने 118 अंक लेकर शीर्ष स्थान पाया था जबकि गनीमत और रेइजा के 116 अंक थे । शूटआफ में रेइजा दूसरे और गनीमत तीसरे स्थान पर रही ।

महिला टीम वर्ग में राजस्थान को स्वर्ण पदक मिला । यशस्वी दर्शना और ओलंपियन माहेश्वरी चौहान ने 343 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया । मध्यप्रदेश दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा ।

जूनियर वर्ग में रेइजा को स्वर्ण, वंशिका तिवारी को रजत और मानसी रघुवंशी को कांस्य पदक मिला ।

जूनियर टीम वर्ग में मध्यप्रदेश पहले, राजस्थान दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा ।

भाषा मोना

मोना