राष्ट्रीय स्क्वाश: अनाहत खिताब जीतने वाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी, वेलावन पुरुष वर्ग में चैंपियन

राष्ट्रीय स्क्वाश: अनाहत खिताब जीतने वाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी, वेलावन पुरुष वर्ग में चैंपियन

राष्ट्रीय स्क्वाश: अनाहत खिताब जीतने वाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी, वेलावन पुरुष वर्ग में चैंपियन
Modified Date: November 23, 2023 / 08:05 pm IST
Published Date: November 23, 2023 8:05 pm IST

चेन्नई, 23 नवंबर (भाषा) स्टार किशोर खिलाड़ी अनाहत सिंह ने गुरुवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप का महिला एकल का खिताब जीता और यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी बनीं।

पंद्रह साल की अनाहत चोटिल तन्वी खन्ना के 9-11, 11-4 के स्कोर पर मुकाबले से हटने पर चैंपियन बनीं।

स्थानीय दावेदार वेलावन सेंथिलकुमार ने अभय सिंह को फाइनल में 12-10, 11-3, 12-10 से हराकर पुरुष वर्ग का खिताब जीता।

 ⁠

अनाहत की राह असान रही जब तन्वी को चोट के कारण फाइनल के बीच से हटना पड़ा। अनाहत ने पहला गेम 9-11 से गंवा दिया था लेकिन दूसरे गेम में तन्वी की चोट के बाद उन्हें एक अंक मिला जिससे उन्होंने 6-4 की बढ़त बनाई।

तन्वी को इसके बाद उबरने के लिए तीन मिनट का समय दिया गया लेकिन वह गेम से हट गई और अधिकारियों ने अनाहत को विजेता घोषित किया।

जोशना चिनप्पा ने 2000 में 14 साल की उम्र में अपने 19 खिताबों में से पहला खिताब जीता था।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में