विश्व चैम्पियनशिप में आठवें स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा
विश्व चैम्पियनशिप में आठवें स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा
तोक्यो, 18 सितंबर (भाषा ) गत चैम्पियन नीरज चोपड़ा विश्व चैम्पियनशिप में पुरूषों के भालाफेंक फाइनल में पांचवें दौर के बाद बाहर हो गए और उन्हें 84 . 03 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा ।
वह चौथे थ्रो के बाद आठवें स्थान पर थे और पांचवां थ्रो फाउल रहने पर वह स्पर्धा से बाहर हो गए ।
शीर्ष छह प्रतियोगी ही छठे और आखिरी दौर में उतरेंगे ।
ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम भी चौथे दौर के बाद बाहर हो गए ।
भारत के सचिन यादव 86 . 27 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ अभी स्पर्धा में चौथे स्थान पर बने हुए हैं ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर

Facebook



