नेरोका एफसी ने टीआरएयू एफसी से 1-1 से ड्रॉ खेला

नेरोका एफसी ने टीआरएयू एफसी से 1-1 से ड्रॉ खेला

नेरोका एफसी ने टीआरएयू एफसी से 1-1 से ड्रॉ खेला
Modified Date: July 30, 2025 / 07:15 pm IST
Published Date: July 30, 2025 7:15 pm IST

इम्फाल, 30 जुलाई (भाषा) नेरोका एफसी ने बुधवार को यहां 134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप के ग्रुप ई के शुरूआती मुकाबले में 10 खिलाड़ियों की टीआरएयू एफसी से 1-1 ड्रॉ खेला।

टीआरएयू क्लब के लिए खुनजामायुम राज सिंह ने दूसरे हाफ में 58वें मिनट में गोल दागा।

वहीं अरूणकुमार सिंह (90+7वें मिनट) ने अंत में गोल दागकर प्रतिद्वंद्वी टीम को तीन अंक हासिल करने से महरूम कर दिया।

 ⁠

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में