रांची, 27 जनवरी (भाषा) न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को यहां भारत को 21 रन से शिकस्त दी।
न्यूजीलैंड के छह विकेट पर 176 रन के जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी।
भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंद में 50 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंद में 47 रन बनाये।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने चार ओवर में महज 11 रन देकर दो विकेट लिये। माइकल ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्यूसन ने भी दो-दो विकेट झटके।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)