India vs New Zealand: दूसरे वनडे में भारत की करारी हार, केएल राहुल का शतक बेकार, न्यूजीलैंड ने इतने विकेट से दी पटखनी

दूसरे वनडे में भारत की करारी हार, केएल राहुल का शतक बेकार, New Zealand beat India by 7 wickets, Read Full News

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 09:40 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 09:48 PM IST

India vs New Zealand. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • न्यूजीलैंड ने 285 रन का लक्ष्य 47.3 ओवर में हासिल कर भारत को 7 विकेट से हराया
  • डेरिल मिचेल ने नाबाद 131 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई
  • केएल राहुल का नाबाद शतक भी भारत को हार से नहीं बचा सका

राजकोटः India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में जोरदार वापसी की है। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम ने भारत द्वारा दिए गए 285 रन के लक्ष्य को 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह भारत की धरती पर न्यूजीलैंड का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है। न्यूजीलैंड की जीत के नायक डेरिल मिचेल रहे, जिन्होंने 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। मिचेल ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। उनके अलावा विल यंग ने 87 रन का अहम योगदान दिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। गिल और रोहित दोनों ही रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। रोहित तो 11 गेंद बाद खाता खोल सके। 6 ओवर तक भारत का स्कोर सिर्फ 18 रन था। लेकिन इसके बाद दोनों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। आलम ये हुआ की 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57 रन तक पहुंच गया। लेकिन 13वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। जब रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित ने 4 चौके लगाए। इसके बाद गिल ने 15वें ओवर में 47 गेंद पर फिफ्टी लगाई। लेकिन 17वें ओवर में गिल आउट हो गए। गिल के बल्ले से कुल 56 रन आए।

22वें ओवर में लगा तीसरा झटका

India vs New Zealand: 22वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा, जब श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरे छोर पर केएल राहुल टिके रहे। इसके ठीक बाद 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट (23 रन, 29 गेंद) भी चलते बने। उन्हें क्लार्क ने बोल्ड किया। कोहली के आउट होने के बाद जडेजा और केएल राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की और स्कोर को 191 तक ले गए, लेकिन इसी स्कोर पर रवींद्र जडेजा कीवी कप्तान माइकल ब्रेसवेल को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे। इसके बाद नीतीश रेड्डी और केएल राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन 47वें ओवर में नीतीश रेड्डी 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 48वें ओवर में हर्षित राणा आउट हो गए। लेकिन इसी बीच केएल राहुल ने 87 गेंद में अपना शतक पूरा किया। 19 पारी के बाद राहुल के बल्ले से शतक आया है। राहुल ने 112 रन बनाए, जिसके दम पर भारत ने 284 रन बनाए।

खबर ब्रेक हुई है.. अपडेट की जा रही है..

इन्हें भी पढ़ें :-

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे किसने जीता?

न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराया।

न्यूजीलैंड की जीत में सबसे अहम खिलाड़ी कौन रहा?

डेरिल मिचेल, जिन्होंने 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन की शतकीय पारी खेली।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?

केएल राहुल ने नाबाद 112 रन बनाए और वनडे करियर का आठवां शतक लगाया।

क्या यह भारत में न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा रन चेज है?

हां, यह भारत की धरती पर न्यूजीलैंड का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है।

वनडे सीरीज का अगला और आखिरी मैच कब और कहां होगा?

सीरीज का आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।