न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ब्रिटेन रवाना

न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ब्रिटेन रवाना

न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ब्रिटेन रवाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: May 15, 2021 4:59 pm IST

आकलैंड, 15 मई (भाषा) न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला और भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में खेलने के लिए शनिवार को ब्रिटेन रवाना हो गई।

दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला दो जून से खेली जाएगी जबकि डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 जून से साउथम्पटन में होगा।

टीम की रवानगी से पहले टीम के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, ‘‘उड़ान भरने का समय।’’

 ⁠

निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले कप्तान केन विलियमसन, काइल जेमीसन और मिशेल सेंटनर अभी मालदीव में हैं और वहीं से ब्रिटेन पहुंचेंगे। ये तीनों दिल्ली से माले पहुंचे हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में इनके रवाना होने के समय इजाफा हो रहा था।

स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौट गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ दोनों मैचों से बाहर रह सकते हैं।

मुंबई के कड़े पृथकवास के बाद भारतीय टीम के जून के पहले हफ्ते में ब्रिटेन के लिए रवाना होने की उम्मीद है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में