दोहा, 29 नवंबर (एपी) ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार टखने की चोट के कारण विश्वकप में अपनी टीम के आखिरी लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे। टीम के डॉक्टर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ब्राज़ील की टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि नेमार शुक्रवार को कैमरून के खिलाफ होने वाले ग्रुप जी के आखिरी मैच में नहीं खेल पाएंगे।
नेमार सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए थे। ब्राजील ने यह मैच 1-0 से जीतकर अंतिम 16 में जगह बनाई।
ब्राजील को ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए कैमरून के खिलाफ केवल ड्रा की जरूरत है।
एपी पंत सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आशु ने जगरेब में कांस्य जीता, अन्य पहलवानों ने किया…
11 hours agoअदिति ने नौ शॉट के बड़े अंतर से कीनिया में…
11 hours agoशुभंकर और लाहिड़ी संयुक्त 12वें स्थान पर रहे
11 hours ago