नीस ने फ्रेंच कप में जीत के साथ नौ मैचों से चली आ रही हार के सिलसिले को खत्म किया

नीस ने फ्रेंच कप में जीत के साथ नौ मैचों से चली आ रही हार के सिलसिले को खत्म किया

नीस ने फ्रेंच कप में जीत के साथ नौ मैचों से चली आ रही हार के सिलसिले को खत्म किया
Modified Date: December 22, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: December 22, 2025 7:16 pm IST

पेरिस, 22 दिसंबर (एपी) नीस ने रविवार को सेंट-एटियेन को उसके घरेलू मैदान पर 2-1 से हराकर नौ मैचों की हार का सिलसिला तोड़ते हुए फ्रेंच कप के अंतिम 32 में जगह बनाई।

स्ट्राइकर जौमाना डियालो ने नीस के लिए अपना पहला गोल दागा और मिडफील्डर मॉर्गन सैंसन ने दूसरा गोल करके नीस को इस  मुश्किल सत्र में जीत के साथ राहत दिलाई।

नीस की टीम लीग वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) में 13वें जबकि यूरोपा लीग के ग्रुप चरण में लगातार छह हार के बाद अंतिम पायदान पर है।

 ⁠

मार्सिले ने तीसरी डिवीजन की टीम की टीम बोर्ग-एन-ब्रेस के खिलाफ 6-0 की जीत में एक बार फिर अपनी आक्रमण क्षमता का प्रदर्शन किया। इस मैच में क्लब के शीर्ष स्कोरर मेसन ग्रीनवुड सहित छह खिलाड़ियों ने गोल किए।

रविवार को खेल गये अंतिम 64 के अन्य मैचों में मोनाको, नैनटेस, रेनेस, लियो और स्ट्रासबर्ग अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे जबकि ले हावरे को अपने घरेलू मैदान पर दूसरी डिवीजन की टीम एमिएन्स से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में