डब्ल्यूपीएल के बाद भारतीय महिला टीम के ‘स्ट्रेंथ एंव कंडीशनिंग’ कोच की भूमिका संभालेंगे निकोलस
डब्ल्यूपीएल के बाद भारतीय महिला टीम के ‘स्ट्रेंथ एंव कंडीशनिंग’ कोच की भूमिका संभालेंगे निकोलस
नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) इंग्लैंड के निकोलस ली वुमैन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के समापन के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए ‘स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग’ कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
पांच टीमों वाली डब्ल्यूपीएल का आयोजन नौ जनवरी से पांच फरवरी तक नवी मुंबई और वडोदरा में किया जाना है।
एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘‘डब्ल्यूपीएल के बाद निकोलस ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच का कार्यभार संभालेंगे।”
डब्ल्यूपीएल के बाद भारतीय महिला टीम 15 फरवरी से नौ मार्च तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जिसमें वह कई प्रारूप की श्रृंखला खेलेगी।
निकोलस ली दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 490 रन बनाए हैं। हाल में वह संयुक्त अरब अमीरात की आईएल टी20 लीग के चौथे सत्र में गल्फ जायंट्स के स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच थे।
इससे पहले ली जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक अफगानिस्तान की पुरुष टीम के स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच रह चुके हैं।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



