निहाल सरीन पहले राउंड में ड्रॉ के बाद वापसी की

निहाल सरीन पहले राउंड में ड्रॉ के बाद वापसी की

निहाल सरीन पहले राउंड में ड्रॉ के बाद वापसी की
Modified Date: May 8, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: May 8, 2025 9:48 pm IST

अल ऐन (संयुक्त अरब अमीरात), आठ मई (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने गुरुवार को एशियाई व्यक्तिगत शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दौर में रूस के निकिता मतिनियन को हराकर शानदार वापसी की।

चौथी वरीयता प्राप्त मुरली कार्तिकेयन ने फिलीपींस के लू यिपिंग को हराकर दो दिनों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

वहीं ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन उज्बेकिस्तान के अताखान अल्बिन से हार गए।

 ⁠

भारतीय युवा ब्रिगेड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अभिजीत गुप्ता ने हमवतन के सेंथिल मरेन को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

महिला वर्ग में वंतिका अग्रवाल ने एस्सेल सेरिकबे को हराया।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में