निहाल सरीन ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

निहाल सरीन ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

निहाल सरीन ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
Modified Date: May 9, 2025 / 11:37 pm IST
Published Date: May 9, 2025 11:37 pm IST

अल ऐन (यूएई), नौ मई (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त और खिताब के प्रबल दावेदार निहाल सरीन ने शुक्रवार को एशियाई व्यक्तिगत शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे दौर के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए संयुक्त दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया।

निहाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी ईरान के रेजा महदेवी को रोमांचक बाजी में शिकस्त दी।

ईरान के बराडिया दानेशवर तीन अंक के साथ अकेले शीर्ष पर बने हुए हैं।

 ⁠

एल आर श्रीहरि ने पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन अभिजीत गुप्ता के खिलाफ अपनी काबिलियत साबित की जबकि पी इनियान और मुरली कार्तिकेयन शीर्ष ग्रुप और शीर्ष आठ में रहने की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि इससे अगले विश्व शतरंज कप में जगह सुनिश्चित होगी।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में