नीलाकांता के दोहरे गोल से मणिपुर सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी के क्वार्टर फाइनल में

नीलाकांता के दोहरे गोल से मणिपुर सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी के क्वार्टर फाइनल में

नीलाकांता के दोहरे गोल से मणिपुर सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: November 23, 2023 / 07:26 pm IST
Published Date: November 23, 2023 7:26 pm IST

चेन्नई, 23 नवंबर ( भाषा ) तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता नीलाकांता शर्मा के दोहरे गोल की मदद से मणिपुर ने बंगाल से 3 . 3 से ड्रॉ खेलकर 13वीं सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

मणिपुर के लिये जेंजेन सिंह ने दूसरे मिनट में गोल दागा । इसके बाद भारत के मिडफील्डर नीलाकांता ने 25वें और 60वें मिनट में गोल किये ।

बंगाल के लिये एन नीतिश ने 48वें और 56वें और राजेंद्र ओरम ने 56वें मिनट में गोल दागा ।

 ⁠

झारखंड ने भी गोवा को 3 . 0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई ।

इससे पहले मध्यप्रदेश ने जम्मू कश्मीर को 13 . 0 से हराया जबकि चंडीगढ ने आंध्र प्रदेश को 6 . 2 से मात दी ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में