निशांत की स्ट्रैंड्जा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत |

निशांत की स्ट्रैंड्जा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत

निशांत की स्ट्रैंड्जा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत

:   Modified Date:  February 20, 2023 / 07:28 PM IST, Published Date : February 20, 2023/7:28 pm IST

सोफिया, 20 फरवरी (भाषा) भारत के राष्ट्रीय चैम्पियन निशांत देव ने सोमवार को यहां प्रतिष्ठित स्ट्रैंड्जा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में 71 किग्रा भार वर्ग में चीन के वांग पेइचेंग को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

निशांत ने मुकाबले में शुरू से आखिर तक दबदबा बनाए रखा और 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की। उनके शक्तिशाली और सटीक मुक्कों का चीन के खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था।

इस भारतीय मुक्केबाज का अगला मुकाबला तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता आयरलैंड के एडन वॉल्श से होगा।

दिन के एक अन्य मुकाबले में सुनीता महिलाओं के 54 किग्रा भार वर्ग में अमेरिका की पेट्रीसियो शेरा मा से 0-5 से हार गईं।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 142 महिलाओं सहित 398 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं जो प्रतियोगिता के इतिहास में नया रिकॉर्ड है।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers