प्यारी खाका की हैट्रिक से नीता एफए ने सेसा को हराया
प्यारी खाका की हैट्रिक से नीता एफए ने सेसा को हराया
कोलकाता, 24 दिसंबर (भाषा) प्यारी खाका की हैट्रिक की बदौलत नीता फुटबॉल अकादमी ने बुधवार को यहां सेसा फुटबॉल अकादमी को 6-1 से हराकर ‘इंडियन वुमैन्स लीग’ (आईडब्ल्यूएल) 2025-26 अभियान में अपनी पहली जीत दर्ज की।
खाका शानदार फॉर्म में थीं, उन्होंने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर (पहले, 71वें और 74वें मिनट) में हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।
नीता एफए की टोगो की फॉरवर्ड अमीरातौ एनजंबारा (25वें और 60वें मिनट) ने दो गोल किए जबकि मिडफील्डर भूमिका देवी (छठे मिनट) ने एक गोल किया।
सेसा की घाना की फॉरवर्ड डायना एंटवी (90+3वें मिनट) ने आखिर में एक गोल किया।
नीता एफए के दो मैच में चार अंक हैं और फिलहाल तालिका में शीर्ष पर है जबकि सेसा का खाता अभी तक नहीं खुला है।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



