ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं
लंदन, 26 जुलाई (एपी) इंग्लैंड ने द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के लिए बुधवार को अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
पांचवें टेस्ट के चौथे दिन 41 बरस के होने जा रहे इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन श्रृंखला में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं।
तेज गेंदबाज मार्क वुड और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को भी फिट घोषित किया गया है।
पांचवां टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना रखी है जिससे तय हो चुका है कि एशेज उसके पास बरकरार रहेगी।
एपी सुधीर पंत
पंत

Facebook



