चौथे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं

चौथे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं

चौथे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं
Modified Date: July 11, 2023 / 06:30 pm IST
Published Date: July 11, 2023 6:30 pm IST

मैनचेस्टर, 11 जुलाई (एपी) इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो पर भरोसा कायम रखते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड में अगले हफ्ते से होने वाले चौथे एशेज क्रिकेट टेस्ट के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में बरकरार रखा है।

इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसमें बेयरस्टो एकमात्र विकेटकीपर हैं।

इंग्लैंड ने रविवार को हैडिंग्ले में तीसरा टेस्ट जीतकर पांच मैच की श्रृंखला को जीवंत रखा है। ऑस्ट्रेलिया हालांकि श्रृंखला में 2-1 से आगे है।

 ⁠

बेयरस्टो ने विकेट के पीछे खराब प्रदर्शन किया है और शुरुआती तीन मुकाबलों में उन्होंने आठ मौके गंवाए। वह बल्ले से भी प्रभावित नहीं कर पाए। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 78 गेंद में 78 रन बनाए लेकिन इसके बाद श्रृंखला में अब तक सिर्फ 63 रन जोड़ पाए।

बेयरस्टो के लचर प्रदर्शन के बाद बेन फोक्स की टीम में वापसी की मांग होने लगी लेकिन चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया।

टीम इस प्रकार है:

बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिनसन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

एपी सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में