ओलंपिक और जापान में कोरोना मामले बढने का कोई संबंध नहीं : आईओसी |

ओलंपिक और जापान में कोरोना मामले बढने का कोई संबंध नहीं : आईओसी

ओलंपिक और जापान में कोरोना मामले बढने का कोई संबंध नहीं : आईओसी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : July 29, 2021/1:20 pm IST

तोक्यो, 29 जुलाई ( एपी ) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने गुरूवार को कहा कि जापान में कोरोना संक्रमण के मामले बढने का तोक्यो ओलंपिक से कोई संबंध नहीं है ।

आईओसी प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा कि ओलंपिक खेलों के प्रतिभागियों से कोई संक्रमण नहीं फैला है ।

खेलों में अब तक 310000 टेस्ट हो चुके हैं और मामूली संख्या में पॉजिटिव मामले आये हैं ।

तोक्यो 2020 की आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि जापानी स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है । उन्होंने कहा ,‘‘ हम सुरक्षित खेलों की मेजबानी की दिशा में बढ रहे हैं ।’’

तोक्यो में बुधवार को 3177 नये मामले सामने आये थे ।

आईओसी के मेडिकल और वैज्ञानिक निदेशक रिचर्ड बजेट ने कहा ,‘‘ किसी भी देश के लिये कोरोना संक्रमण के मामले बढना चुनौतीपूर्ण है लेकिन मुझे यकीन है कि ओलंपिक के आयोजन से स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा है ।’’

एपी मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)