जंपा ने कहा, थकान के कारण आईपीएल में नहीं खेल रहा

जंपा ने कहा, थकान के कारण आईपीएल में नहीं खेल रहा

जंपा ने कहा, थकान के कारण आईपीएल में नहीं खेल रहा
Modified Date: April 11, 2024 / 04:01 pm IST
Published Date: April 11, 2024 4:01 pm IST

सिडनी, 11 अप्रैल (भाषा) सीमित ओवरों के प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने कहा है कि वह 2023 में व्यस्त कार्यक्रम के कारण ‘पूरी तरह से थक’ गए हैं जिसके चलते इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में नहीं खेल रहे।

पिछले साल भारत में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे जंपा नियमित रूप से खेलने के चलते थकान का हवाला देकर आईपीएल-17 से हट गए।

जंपा ने ‘विलो टॉक पोडकास्ट’ से कहा, ‘‘कई कारण थे जिसकी वजह से इस साल आईपीएल मेरे लिए नहीं था। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है कि यह विश्व कप वर्ष है और मैं 2023 के खेलकर पूरी तरह से थक गया हूं।’’

 ⁠

इस लेग स्पिनर ने कहा, ‘‘मैंने पिछले साल पूरा आईपीएल खेला। बेशक तब भारत में तीन महीने बाद विश्व कप भी होना था। इस साल आईपीएल में दोबारा खेलन का मेरा पूरा इरादा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन फिर मैंने महसूस किया कि मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगा और मैं विश्व कप को लेकर बेताब हूं जो निश्चित तौर पर मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण है। ’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में