यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ठोकी आईपीएल इतिहास की सबसे तेज हाफ सेंचुरी…
यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास : Notice issued to National Human Rights Commission, Sports Ministry in action mode
नई दिल्ली। 150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। पारी की शुरुआती 2 गेंदों पर ही 2 छक्के लगाने के बाद उन्होंने पहले ओवर से 26 रन बटोरे। दूसरे और तीसरे ओवर में भी उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और 13 ही गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।
यह भी पढ़े : एक्शन मोड में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, खेल मंत्रालय को जारी किया नोटिस, भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए कही ये बात…
इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल (KL Rahul) के नाम था। राहुल ने साल 2018 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली थी जबकि पैट कमिंस (Pat Cummins) ने साल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों पर ही अपना पचासा पूरा किया था।


Facebook


