कभी भी आ सकती है IPL 2020 रद्द होने की सूचना ! देखिए क्या कहा BCCI अध्यक्ष गांगुली ने

कभी भी आ सकती है IPL 2020 रद्द होने की सूचना ! देखिए क्या कहा BCCI अध्यक्ष गांगुली ने

कभी भी आ सकती है IPL 2020  रद्द होने की सूचना !  देखिए क्या कहा BCCI अध्यक्ष गांगुली ने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: March 25, 2020 3:47 am IST

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन रद्द किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 24 मार्च की रात में राष्ट्र के नाम संदेश के दौरान अगले 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी। इसके बाद से बीसीसीआई पर इस टूर्नामेंट को रद्द करने का दबाव और भी बढ़ गया है। आईपीएल का आरंभ 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के चलते इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तब कहा था कि आईपीएल की तारीख पर फैसला परिस्थितियों के मुताबिक किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2020: कल से नवरात्रि, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके पास इस मामले पर कहने के लिए कुछ नहीं है। गांगुली ने कहा, ‘मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता। हम उसी स्थान पर हैं जहां हम इसे निलंबित करने वाले फैसला लेते समय थे। पिछले 10 दिनों में कुछ भी नहीं बदला है। ऐसे में मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। यथास्थिति बनी हुई है।’

 ⁠

इसे भी पढ़ें- कोविड-19 रोकथाम के लिए महाकाल मंदिर समिति ने दिए 5 लाख, मुख्यमंत्री…

इससे पहले मंगलवार को बीसीसीआई ने अधिकारियों और आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के बीच होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल को स्थगित कर दिया गया था । देश और दुनिया में कोरोना वा.रस संक्रमित के मामलों में वृद्धि जारी है। इस मामले से जुडे बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित किया जा सकता है, तो आईपीएल उस लिहाज से बहुत छोटा टूर्नामेंट है। इसे आयोजित करना मुश्किल होता जा रहा। हमें इस बात को भी सोचना चाहिए की अभी सरकार विदेशी वीजा की अनुमति देने के बारे में भी विचार भी नहीं कर रही।’

किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया इस मुद्दे पर अधिक स्पष्ट दिखे। वाडिया ने कहा, ‘बीसीसीआई को वास्तव में आईपीएल को अब स्थगित करने पर विचार करना चाहिए। एक प्रमुख खेल आयोजन के तौर पर हमें बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम करने की जरूरत है।’ उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘मई तक स्थिति में अगर सुधार होता है और मुझे आशा है कि ऐसा होगा तो भी हमारे पास कितना समय रहेगा। क्या तब विदेशी खिलाड़ियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति होगी?’

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ’21 दिन के लॉकडाउन के बाद अब यह लगभग असंभव सा होगा की चीजें सामान्य हों। लॉकडाउन हट गया तो भी 14 अप्रैल के बाद भी बहुत सारे प्रतिबंध जारी रहेंगे। ऐसे में लीग को रद्द नहीं करना मूर्खता होगी।’


लेखक के बारे में