आनलाइन निशानेबाजी गेम शुरू करने के लिए एमपीएल के साथ काम कर रहा है एनआरएआई
आनलाइन निशानेबाजी गेम शुरू करने के लिए एमपीएल के साथ काम कर रहा है एनआरएआई
नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने निशानेबाजी खेल के मोबाइल प्रारूप को तैयार करने लिए आनलाइन गेम मंच मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के साथ हाथ मिलाया है।
एनआरएआई ने उम्मीद जताई कि इससे वर्चुअल दुनिया के बाहर असली खेल के लिए लोगों के बीच रुचि जगाने में मदद मिलेगी।
इस गेम को 15 अगस्त को जारी किए जाने की योजना है। यह सिमुलेटर शैली का अहिंसक निशानेबाजी गेम होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की शैली के ट्रैप और स्कीट प्रारूप होंगे।
कोविड-19 के बीच अगर संभव हुआ तो एनआरएआई स्वतंत्रता दिवस के आसपास हाइब्रिड टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जहां से सर्वश्रेष्ठ वर्चुअल निशानेबाजों का चयन किया जाएगा जिन्हें भारत के जाने माने निशानेबाजी चैंपियन ट्रेनिंग देंगे।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



