नंबर वन गेंदबाज के साथ “नंबर वन आॅलराउंडर” भी बने रविंद्र जडेजा
नंबर वन गेंदबाज के साथ "नंबर वन आॅलराउंडर" भी बने रविंद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अब टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में भी जडे़जा पहले पायदान पर काबिज है. जडेजा ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पिछे छोड़ते हुए नंबर एक ऑलराउंडर बन गए। आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ कोलबो टेस्ट में नियमों के उल्लंघन के चलते उनपर एक मैच का बैन लगा दिया गया है, वह तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। रविंद्र जडेजा के कुल प्वाइंट्स 438 हैं, वहीं शाकिब के 431 प्वाइंट्स हैं।

Facebook



