सप्तक तलवार संयुक्त 48वें स्थान पर खिसके

सप्तक तलवार संयुक्त 48वें स्थान पर खिसके

सप्तक तलवार संयुक्त 48वें स्थान पर खिसके
Modified Date: May 11, 2025 / 02:22 pm IST
Published Date: May 11, 2025 2:22 pm IST

गिरोना (स्पेन), 11 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर सप्तक तलवार यहां फॉन्टानल्स गोल्फ क्लब में ‘चैलेंज डी एस्पाना’ के तीसरे दौर में दो ओवर 73 के निराशाजनक कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 48वें स्थान पर खिसक गए।

शुरुआती दो दौर में 69 और 66 का कार्ड खेलने वाले तलवार का कुल स्कोर अब पांच अंडर है।

वह पहले दो दौर की लय को तीसरे दौर में जारी नहीं रख सके। वह इसमें एक बर्डी के मुकाबले तीन बोगी कर बैठे।

 ⁠

फ्रांस के क्लेमेंट चार्मसन पांच अंडर 66 का कार्ड खेलने के बाद कुल 15 अंडर के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में