एशियाई खेलों में भाग लेने वाले ओडिशा के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपए देगी राज्य सरकार

एशियाई खेलों में भाग लेने वाले ओडिशा के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपए देगी राज्य सरकार

एशियाई खेलों में भाग लेने वाले ओडिशा के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपए देगी राज्य सरकार
Modified Date: September 13, 2023 / 02:29 pm IST
Published Date: September 13, 2023 1:32 pm IST

भुवनेश्वर, 13 सितंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को हांगझोउ एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी को उनके प्रशिक्षण, तैयारी और प्रतिष्ठित खेल आयोजन में भागीदारी के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक किया जाएगा।

 ⁠

एशियाई खेलों में ओडिशा के 13 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें एथलेटिक्स में किशोर जेना, नौकायन में अंशिका भारती, रितु कौड़ी और सोनाली स्वैन, जू-जित्सु में अनुपमा स्वैन, कयाकिंग और कैनोइंग में नेहा देवी लीचोंडम, फुटबॉल में प्यारी ज़ाक्सा, हॉकी में दीप ग्रेस एक्का और अमित रोहिदास तथा रग्बी में डुमुनी मारंडी, तारुलता नाइक, मामा नाइक और हुपी माझी शामिल हैं।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।