ओडिशा जगरनॉट्स ने राजस्थान वॉरियर्स को 35-27 से हराया

ओडिशा जगरनॉट्स ने राजस्थान वॉरियर्स को 35-27 से हराया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2023 / 10:38 PM IST,
    Updated On - December 24, 2023 / 10:38 PM IST

कटक, 24 दिसंबर (भाषा) गत चैंपियन ओडिशा जगरनॉट्स ने रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में राजस्थान वॉरियर्स को 35-27 से हराकर अल्टीमेट खो-खो के दूसरे सत्र में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

ओडिशा जगरनॉट्स की तरफ से अक्षय मसाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक आठ अंक जुटाए।

उनके अलावा रोहन शिंगाडे, अविनाश देसाई और गौतम एमके ने भी शानदार खेल दिखाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भाषा

पंत नमिता

नमिता